सोच-समझ कर शेयर मार्केट में निवेश करें योगेश अवस्थी देश की तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के चलते भारतीय शेयर मार्केट ने हाल ही में दुनिया के शीर्ष शेयर बाजारों- अमेरिका , चीन , जापान के बाद अपना चौथा स्थान बना लिया है। पिछले कुछ सालों से घरेलू निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर मार्केट की तरफ तेजी से बढ़ा है। कम समय में अधिक रिटर्न पाने की लालसा में सामान्य निवेशक फाइनेंस इन्फ्लुएंसर तथा एक्सपर्ट की सलाह पर किसी भी कंपनी में अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई को बिना जोखिम का आकलन किए लगा देते हैं , जो उनके लिए नुकसान का सौदा साबित हो रहा है। यद्यपि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (#सेबी) ने भी निवेशकों को फाइनेंस इन्फ्लुएंसर्स तथा अन्य स्रोतों से मिली सलाह मानने से पहले रिसर्च करने की हिदायत बार-बार दे रहा है , किंतु अधिकांश निवेशक समय एवं वित्तीय ज्ञान की कमी के कारण बिजनेस चैनल तथा सोशल मीडिया पर दी जा रही सलाह पर निवेश कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में देश में डीमैट अकाउंट , जो शेयर मार्केट में निवेश के लिए जरूरी अकाउंट है , की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। प्रति माह लगभग 21 लाख नए...
Posts
Showing posts from March, 2024